Tuesday, April 25, 2017

नक्सलवाद रोकने के लिए बिना बत्ती की गाडी में जंगल घूमना पड़ता है :गौरीशंकर बिसेन

अगर नक्सलवाद को रोकना है तो गौरीशंकर बिसेन की तरह बिना बत्ती को गाडी में जंगल में घूमना पडेगा...वो भी बिना सूचना के ...ग्रामीणों का विशवास जीतना पडेगा ...ये कहना है खुद एम पी के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेंन का ...बिसेन ने कहा हमने एम् पी में नक्सलवाद पनपने नहीं दिया क्योंकि हमने स्टाप डेम बनाये ...बिसेन ने कहा की बालाघाट की पुलिस सिर्फ दो घंटे सोती है ...ये सब किया तब हमने नियंत्रण पाया है

No comments: