लगातार हार के बाद कांग्रेस के जुनियर सुप्रीमो राहुल गांधी एक और नये अंदाज मे आये है ...अचानक ही अपनी कार्यशैलि बदलना राहुल की पुरानी कार्यशैली रहा है इस दफा राहुल ने अपने तेवर बदले है और रिंग मास्टर का चाबुक उठा लिया है हो सकता है इस चाबुक से नाराज होकर एम पी को एक दिग्गज नेता कांग्रेस को टाटा बाई बाई भी कर दे ...सभी प्रदेश अध्यक्षो से राहुल गांधी ने सद्स्यता अभियान की जानकारी मांगी है ..मध्य प्रदेश के दिग्गजो से भी उनकी पर्फार्मेंस रिपोर्ट मांगी गयी है ....सुत्रो के अनुसार आलम ये है की ज्योतिरादित्या सिंधिया ने सी एम शिवराज को घेरने के लिये प्रदेश कांग्रेस के दिग्गजो से जानकारी जुटाना शुरु कर दिया है वही कमलनाथ भी अब प्रदेश मे ज्यादा से ज्यादा वक्त बितायेंगे उन्हे बडे मुद्दो और घटनाओ पर घटनास्थल जाने की सलाह राहुल गांधी ने दी है वही दिग्ग्विजय सिंह भी जल्द पुरी तरह मध्य प्रदेश पर फोकस करेंगे .....राहुल गांधी ने सभी प्रदेश अध्यक्षो को निर्देश दिये है की वो 15 मई तक वार्षिक सद्स्यता अभियान की पुरी जानकारी AICC को भेजे ....राहुल के बदलते तेवरो का सबसे ज्यादा असर एम पी मे देखने को मिल सकता है ..इसी बीच खबर ये भी है की 44 लाख नये सद्स्य बनाने का दावा करने वाले अरुण यादव के प्रदेश पदाधिकारी अगर राहुल को संतुष्ट कर पाये तो अरुण यादव का कार्यकाल बढ सकता है

No comments:
Post a Comment