Wednesday, April 26, 2017

नरोत्तम मिश्रा को मिल सकती है प्रदेश बी जे पी की कमान ,जल्द हो सकती है घोषणा ....

लगातार कयासो के बाद अब फिर से ये खबर आ रही है की जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा को एम पी बी जे पी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है आपको बता दे की नंदकुमार सिंह चौहान जनवरी 2016 मे निर्विरोध दुसरी बार अध्यक्ष चुने गये थे  लेकिन उनके दुसरे कार्यकाल से बी जे पी का केंद्रीय नेतृत्व खुश नही है ..वही उत्तर प्रदेश की बढी जीत के बाद से ही प्रदेश मे फेरबद्ल के कयास लगाये जा रहे है लेकिन सुत्रो की माने तो अब ये लगभग तय हो गया है की नरोत्तम मिश्रा को प्रदेश बी जे पी की कमान सौंप दी जायेगी ...इसकी औपचारिक घोषणा भी दिल्ली से ही हो सकती है ...वही MCD चुनावो मे  BJP की जीत के बाद  बाद अमित शाह मोदी की जोडी को संगठन के बढे निर्णय लेने के लिये संघ ने फ्री हेंड कर दिया है ऐसे मे माना जा रहा है की अब तक नंदकुमार सिंह चौहान की ढाल बनते आ रहे सी एम शिवराज भी  इस मामले मे शायद दखलंदाजी नही करेंगे ......हालंकि एक उम्मीद ये भी जतायी जा रही है की प्रहलाद पटेल भी इस पद के लिये एक अन्य विकल्प हो सकते है ..

No comments: