Wednesday, April 26, 2017

डेढ़ साल नहीं छोडूंगा मंत्री पद:ज्ञान सिंह

शहडोल से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भी आदिम जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह पद नहीं छोड़ना चाहते ...सामन्यतः नियम ये है सांसद बनने के बाद किसी भी विधायक को अपनी विधायकी 6 माह में छोड़नी होती है और राज्य मंत्री परिषद की सदस्यता भी लेकिन ज्ञान सिंह ने इससे इनकार कर दिया है और कहा है की वो डेढ़ साल और मंत्री रहकर जनता की सेवा करना चाहते है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने इसे कानून के साथ मज़ाक बताया है और कहा है की मध्य प्रदेश में पी एम् मोदी की समझाईशो का असर कहीं नहीं दिख रहा है

No comments: