Tuesday, April 11, 2017

कीजिये हनुमानजी के लाइव दर्शन,कांग्रेस ने की हनुमान जयंती पर की शासकीय अवकाश की मांग,

अब तक बजरंग दल और आह्व सेना जैसे दल हनुमान जयंती पर शासकीय अवकाश की मांग करते आये है लेकिन अब ये मांग कांग्रेस की तरफ से आयी है प्रदेश कांग्रेस महामंत्री ने मांग की है की हनुमान जयंती बड़ा त्यौहार है और इस पर शासकीय अवकाश घोषित होना चाहिए..पूर्वोत्तर के मठो से जुड़े कांग्रेस के हिंदूवादी नेताओ में कमलनाथ का नाम भी आता है जो आज छिंदवाड़ा में हनुमान जयंती पर भव्य आयोजन कर रहे हैं
करिये हनुमान जयंती पर 1100क्वार्टस हनुमान मंदिर से लाइव दर्शन

No comments: