Monday, April 10, 2017

शिवराज दिल्ली पहुंचेंगे ,कमलनाथ एम् पी में !

सी एम् शिवराज को दिल्ली से बुलावा आ गया है वो आज दिल्ली पहुंचने वाले है सूत्रो के मुताबिक़ शिवराज का केंद्रीय मंत्रीमंडल में जाना तय माना जा रहा है उन्हें वित्त मंत्री बनाया जा सकता है आज वो अरुण जेटली से मुलाक़ात भी कर सकते है वही दूसरे तरफ कमलनाथ इस हफ्ते प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालेंगे ..वो छिंदवाड़ा आ गए है जहां हनुमान जयंती के कार्यक्रम के बाद वो कभी भी प्रदेश कांग्रेस की कमान संभाल सकते है ...वही अरुण यादव को दोबारा AICC में राष्ट्रीय सचिव बनाया जा सकता है इसके साथ ही जीतू पटवारी को भी संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है विवेक तन्खा को भी AICC में बड़ा पद मिल सकता है ..इधर बी जे पी से एक खबर ये भी है की नंदकुमार सिंह चौहान की रावनगी भी तय मानी जा रही है और उनकी जगह प्रहलाद पटेल या नरोत्तम मिश्रा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाये जा सकते है

No comments: