Sunday, March 12, 2017

पांच राज्यो के चुनाव परिणामो ने बदली MP की राजनीती ,दिग्ग्विजय और नरोत्तम का कद बढा ...

पांच राज्यो के चुनाव परिणाम आने के बाद अब बी जे पी और कांग्रेस की नजर मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावो पर है जहाँ दोनो पार्टियो का वर्तमान नेतृत्व बदला जाना तय है...  माना जा रहा है की बी जे पी मे नरोत्तम मिश्रा और उमा भारती के कद बढना तय है तो वही कांग्रेस मे दिग्ग्विजय सिंह और कमलनाथ को भी बढी तरक्की मिलेगी ....वही उत्तर प्रदेश  चुनाव मे हार के बाद केंद्रीय नेतृत्व की नजरो मे  कांग्रेस मे ज्योतिरादित्य सिंधिया और अरुण यादव कमजोर हुये है  तो बी जे पी की जीत से अप्रत्यक्ष रूप से   शिवराज और नंदकुमार सिंह चौहान कमजोर हुये है ...
सबसे बडा फायदा नरोत्तम मिश्रा को - उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रचार के दौरान ही अमित शाह और मोदी की नजरो मे नरोत्तम मिश्रा की कार्यशैली  ने गहरी छाप छोडी थी बाद मे उनके प्रभार वाली 52 मे से 49 सीटे बी जे पी ने जीती है ..और इसके साथ ही वो अब शाह और मोदी की जोडी के लिये  मध्य प्रदेश की राजनिती के सबसे चहेते चेहरे बन गये है
उमा भारती - उमा भारती ने जितनी सीटो पर सभाये  की है उनमे से अधिकांश सीटो पर भाजपा जीती है साथ मे बढी बात ये भी है की वो केशवप्रसाद मौर्या और आदित्यनाथ दोनो की मेंटर भी मानी जाती हैँ
कांग्रेस मे दिग्ग्विजय और कमलनाथ को फायदा -कांग्रेस की बात करे तो गोवा के चुनाव परिणामो के साथ ही दिग्गविजय सिंह ने अपनी एक प्रकार से वापसी की है क्योंकि माना जा रहा था की सिंधिया के राहुल के करीब आने के बाद राजा साहब को राहुल तवज्जो नही दे रहे थे ..लगभग ऐसा ही फायदा कमलनाथ को भी मिला है क्योंकि वो पंजाब चुनाव मे अप्रत्यक्ष रूप से प्रभारी थे और प्रशांतकिशोर को पंजाब के लिये कार्डिनेट कर रहे थे  ....कैप्टैन अमरिंदर ने अपने जीत के बाद दिये पहले ही बयान मे राहुल सोनिया के साथ कमलनाथ का भी नाम लिया ऐसे मे कांग्रेस मे इन दोनो नेताओ का कद बढना तय है हालंकि सिंधिया उत्तर प्रदेश मे राहुल के साथ पुरे समय दिखे है लेकिन ये कहना मुश्किल है की हार के बाद उनके कद मे कोई अंतर आयेगा ऐसे मे दिग्ग्विजय और कमलनाथ के ताकतवर होने का  मध्य प्रदेश की राजनीती पर  सीधा असर जल्द देखा जा सकता है ........यही स्थितियाँ बी जे पी की भी है और ये माना जा रहा है की नरोत्तम मिश्रा को जल्द ही प्रदेश मे एक बढी जिम्मेदारी से नवाजा जा सकता है ....

No comments: