उत्तर प्रदेश के चुनावो के बाद अब एम पी मे नेतृत्व परिवर्तन तय माना जा रहा है ....सूत्रो के मुताबिक सी एम शिवराज सिंह को केंद्र मे मंत्री बनाया जाना तय है ..हालंकि खुद शिवराज इसके लिये ज्यादा इच्छुक नही है लेकिन उनसे ये पूछा गया है की वो कौनसा विभाग लेना पसंद करेंगे .....वही दुसरी तरफ एम पी के संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम प्रदेश के सी एम पद की दौड मे सबसे आगे है हालंकि उमा भारती भी इस दौड मे शामिल है लेकिन कहा जा रहा है की वो पृथक बुंदेलखंड की सी एम हो सकती है वही बुंदेलखंड को लेकर जरुरी बिल जल्द ही लाया जा सकता है ... वही उत्तर प्रदेश मे संघ का मुख्यमंत्री होगा भले ही वो फिलहाल विधायक ना चुना गया हो ... संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद सी एम शिवराज संघ मे अपने सभी नजदिकियो से सम्पर्क मे है और इस कोशिश मे है की वो प्रदेश मे बने रहे .....वही जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा माँ वैष्णोदेवी का आशिर्वाद लेने कटरा पहुंचे है ...जल्द ही माना जा रहा है मिश्रा नयी जिम्मेदारी से नवाजे जायेंगे ......हालंकि एम पी के दो और मंत्री जयंत मलैया और चौंकानेवाला नाम दीपक जोशी भी इस दौड मे शामिल है
No comments:
Post a Comment