IAS आफिसर संतोष मिश्रा को आज विधानसभा परिसर में हार्ट अटेक आया जिसके बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया है उनके बेटे शुभम के मुताबिक़ वो कुछ दिनों से काफी दबाव में थे और कल रात भी देर तक काम करते रहे ..परिजनों ने कहा वो बेहद तनाव में थे ...आपको बता दे की मिश्रा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पी एस आर एस जुलानिया के अधीन काम कर रहे है जो कभी रमेश थेटे तो कभी अपने तुगलकी आदेशो के कारण विवादों में रहे है सूत्रो के मुताबिक़ मिश्रा को अटेक की वजह भी जुलानिया का व्यवहार बताया जा रहा है...डाक्टर्स ने उनका स्ट्रेस टेस्ट किया है और उन्हें आराम की सलाह दी है फिलहाल वो ICU में है
No comments:
Post a Comment