Wednesday, March 22, 2017

इस किताब में लिखा है "गोंड यानी गाय का हत्यारा "विधानसभा में हुआ हंगामा

मध्य प्रदेश विधानसभा में आज विपक्ष ने  भूगोल की किताब में आदिवासियों को गाय का हत्यारा बताने की बात के उल्लेख पर जमकर हंगामा किया है ..विपक्ष ने इसे गोंड जाति का अपमान बताकर गर्भ गृह में जमकर हंगामा किया ..सरकार ने इस मामले में जांच की बात कही ह
विपक्ष का आरोप है की ये किताब एम् ए के सिलेबस में है  सिलेबस में पढ़ाई जा रही कैलाश पुस्तक सदन भोपाल द्वारा प्रकाशित किताब "भारत का भूगोल" इस किताब में लिखा गया है की मध्य प्रदेश की आदिवासी जनजाति गोंड का अर्थ होता है गाय को मारने वाला और गाय का मांस खाने वाला...इस किताब को लेकर विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया..किताब की प्रतियां भी लहराई ..सरकार ने इस मामले में जांच की बात कही है  शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा है दोषीयो पर कार्यवाही की जायेगी फिलहाल सरकार ने इस किताब को ब्लैक लिस्ट कर दिया है...

No comments: