आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ताओ पर पुलिस ने टी टी नगर में जमकर लाठियां भांजी ..लाठीचार्ज में कही महिलानेत्रियों को भी चोटे आई है आप कार्यकर्त्ता सरकार की बिजली नीति के विरोध में सी एम् हाऊस का घेराव कर रहे थे..पुलिस के मुताबिक़ आप वर्कर्स ने घेराव की अनुमति नहीं ली थी..आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने आरोप लगाया की आम आदमी से लेकर किसान सब बिजली की कीमतों से परेशान है।

No comments:
Post a Comment