Friday, March 3, 2017

ऐसे अफसर को अपने ही क्षेत्र में बुला ले मंत्रीजी :पारुल साहू भाजपा विधायक,गौर ने शासकीय जानकारी पर उठाये सवाल

बी जे पी विधायक पारुल साहू किसान की हत्या के बाद विधवा हुयी महिला से दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही ना होने से जमकर नाराज नजर आई...उन्होंने सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लालसिंह आर्य से उसे निलंबित करने की मांग की जिस पर संतोषजनक उत्तर ना आने पर महिला विधायक ने कहा की ऐसे विधायक को मंत्रीजी अपने ही विधानसभा क्षेत्र में बुला ले...
बाबूलाल गौर भी सरकारी जवाब से जमकर नाराज नजर आये ..उन्होंने श्योपुर में कुपोषण से बच्चों की मौत के आंकड़े पूछे थे जिस पर उन्हें जो जवाब मिला वो निरंक था ...गौर ने सदन में कहा की हाईकोर्ट में ही 116 बच्चों की जानकारी दी गयी है उन्होंने कहा की मुझे श्योपुर ले चलिए ...मैं सच जान लूंगा

No comments: