Thursday, March 2, 2017

नए नेता प्रतिपक्ष ने कराया अपनी मौजूदगी का अहसास

मध्य प्रदेश विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सरकार पर तीखा हमला बोला , अजय सिंह ने मंत्री विशवास सारंग को भोपाल का सबसे बड़ा अड़िबाज और सट्टेबाज कहा..तो मंत्री विश्वास सारंग ने कहा अजय सिंह चुरहट काण्ड के जिक्र से तिलमिला गए है...अजय सिंह ने सदन में  हर उस मुद्दे पर सरकार को घेरा जो सरकार की कमजोरी माने जाते है....अजय सिंह ने सरकार से सवाल किया की अगर प्रदेश की विकास दर देश में सबसे ज्यादा है तो प्रदेश में बच्चे कुपोषित क्यों है किसान आत्महत्या क्यों कर रहे है अजय सिंह ने कहा की ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में सरकार ने पानी की तरह पैसा बहाया लेकिन किसी ने उद्योग नहीं लगाए ...मेट्रो रेल चल नहीं पा रही...व्यापाम में एक पूरी पीढ़ी बर्बाद हो गयी...राज्यपाल के अभिभाषण में तो सिंहस्थ का उल्लेख ही नहीं था...अजय सिंह ने जैसे ही बी जे पी विधायको की पचमढ़ी कार्यशाला का उल्लेख किया पूरा सत्तापक्ष हंगामा करने लगा....अजय सिंह ने आरोप लगाया की बी जे पी नेताओ के सरंक्षण में अवैध उत्खनन हो रहा है....

No comments: