Monday, March 27, 2017

जबलपुर में सड़क हादसा 12 की मौत,घायलो को ले जारही एम्बुलेंस भी पलटी !

जबलपुर के चरगांवा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमे 8 लोगो की मौत हुयी है और 30 मजदूर घायल हुए है खबर आ रही है की घायलो को ले जा रही एम्बुलेंस पलटने से मौत का आंकड़ा और बढ़ गया है हादसा लोडिंग ऑटो पलटने के चलते हुआ है जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच गयी है घायलो को  सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है...

No comments: