विराट हिन्दू सम्मलेन में भाग लेने बैतूल पहुंचे मोहन भागवत के बेतुल जेल में जाने को लेकर कांग्रेस ने कानूनी कार्यवाही की बात कही है संघ प्रमुख भागवत के बैतूल जेल प्रवेश पर कांग्रेस ने आपत्ति लेते हुए कहा है कि.. जेल अधीक्षक ने जेल मेनुअल का पालन नहीं किया है कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता के के मिश्रा ने सवाल किया है कि के के किस हैसियत से जेल गए है जबकि उनका संगठन अभी तक अपना पंजीकरण भी नहीं करवा पाया है आपको बता दे की विराट हिन्दू सम्मलेन में भाग लेने आये संघ प्रमुख ने जेल में जाकर यहां रहे गुरु गोलवलकर का आज स्मरण किया ...गोलवलकर यहाँ 2 माह बैतूल जेल में रहे थे...

No comments:
Post a Comment