जैसे तैसे बैतूल में होने वाले विराट हिन्दू सम्मलेन को लेकर सरकार और बी जे पी आदिवासियों के मानमनौव्ल में लगे थे की गौरीशंकर बिसेन के बयान ने विवाद को और बढ़ा दिया है बिसेन से जब आज मंत्रालय में ये पूछा गया की आदिवासी हिन्दू सम्मलेन का विरोध कर रहे है तो बिसेन ने कहा की"जो राष्ट्रवादी होगा वो हिन्दू सम्मलेन का विरोध नहीं करेगा"बिसेन के इस बयान पर कांग्रेस की तरफ से तीखी प्रतिक्रया आई है प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के के मिश्रा ने सरकार से सवाल किया है की" क्या मंत्रियो और संघ ने राष्ट्रवादी होने का प्रमाणपत्र जारी करने की फ्रेंचाइजी ले रखी है....

No comments:
Post a Comment