Saturday, February 4, 2017

भोपाल एयर पोर्ट पर किया ऋषि कपूर ने हंगामा!

# Rishi kapoor  #Din
राजा भोज एयरपोर्ट पर अभिनेता ऋषि कपूर एयर इंडिया के स्टाफ पर  जमकर नाराज हुये ,,असल मे उनका बेग जिस फ्लाईट से वो आये थे उससे नही पहुंच पाया जिसके बाद वो  एयर इंडिया प्रबंधन पर  जमकर नाराज हुये . सुत्रो के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट पर ही एयर इंडिया प्रबंधन ने ऋषि कपूर का बैग छोड दिया है जिसे अब अगली फ्लाईट से लाया जायेगा .आपको बता दे की अभिनेता ऋषि कपूर यहाँ एक निजी कार्यक्रम मे भाग लेने आये है 

No comments: