Tuesday, February 28, 2017

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट :देश की औसत प्रति व्यक्ति आय की तुलना मे एम पी काफी पीछे

देश की औसत प्रति व्यक्ति आय की तुलना मे एम पी मे प्रति व्यक्ति बहुत कम  है मध्यप्रदेश विधानसभा में 1 मार्च को प्रस्तुत होने जा रहे बजट से पहले मंगलवार को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 72,599 रुपए हो गई है, इसी के साथ विकास दर 12.21 फीसदी रही। विधानसभा में पेश होने वाले बजट से प्रदेश में सरकारी कर्मचारी और किसान उम्मीद लगाए हैं। हालंकि वित्त मंत्री जयंत मलैया पहले ही जता चुके है की इस बजट से लोगो को ज्यादा उम्मीद नही होनी चाहिये ..एम पी अब भी प्रति व्यक्ति आय के मामले मे देश के अन्य राज्यो से काफी पीछे है ..
उद्योग मंडल असोचैम के मुताबिक अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये राज्य सरकार को आगामी बजट में सक्रिय नीतिगत उपाय करने चाहिए और खासकर कृषि, बुनियादी ढांचा, इस्पात, बैंक तथा वित्तीय क्षेत्रों एवं अन्य पर जोर देना चाहिए।
सीएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, ‘वास्तविक आधार पर देश की प्रति व्यक्ति आय 2017-18 में 112,431 रुपये वार्षिक रहने का अनुमान है आंकड़ों के अनुसार, ‘प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आय 2015-16 में 93,231 रुपये रही  है जो 2014-15 के 86,879 रुपये के मुकाबले 7.3 प्रतिशत अधिक है।’ सीएसओ के अनुसार, वर्तमान मूल्य पर शुद्ध राष्ट्रीय आय 119.62 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो 2014-15 में 110.08 लाख करोड़ रुपये थी।

No comments: