कटनी मामले में पुलिस ने मानवेन्द्र मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दे की मनी लांड्रिंग के इस घोटाले में एम् पी टाइम्स ने सबसे पहले मिस्त्री की भूमिका का खुलासा किया था...मिस्त्री पर शक है कि उसने ही फर्जी हस्ताक्षरों से कई फर्जी खाते खुलवायेऔर उनमे पैसो का ट्रांजिक्शन किया...मिस्त्री के 164 के बयान मंत्री संजय पाठक की मुश्किलें बढ़ा सकती है
मिस्त्री फर्जीवाड़े करने में माहिर था और फर्जी तरीके से कई खाते उसे खोले थे| कटनी पुलिस को मानवेन्द्र की कई दिनों से तलाश थी| उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को बढ़ी सफलता मिली है|
मिस्त्री फर्जीवाड़े करने में माहिर था और फर्जी तरीके से कई खाते उसे खोले थे| कटनी पुलिस को मानवेन्द्र की कई दिनों से तलाश थी| उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को बढ़ी सफलता मिली है|
एसके मिनरल्स फर्म की शिकायत के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद से ही मानवेन्द्र मिस्त्री फरार चल रहा था। मानवेन्द्र मिस्त्री पूरे मामले का सूत्रधार हैं| इसकी गिरफ्तारी से पूरे मामले की गुत्थी सुलझ सकती है।
फर्जीवाड़े का खुलासा अमीरगंज निवासी गरीबी रेखा कार्डधारी रजनीश तिवारी की शिकायत से हुआ था। एफआईआर दर्ज होने पर इसकी जांच की आंच मंत्री संजय पाठक के करीबी सरावगी बंधुओं तक पहुंच गई।

No comments:
Post a Comment