सी एम् शिवराज इस दफ़ा व्यापम के जाल में बुरी तरह घिरते दिखाई दे रहे है सुप्रीम कोर्ट द्वारा चिकित्सा भर्ती परिक्षा को लेकर आये निर्णय के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उन्हें घेरा है लेकिन सबसे बड़ा खतरा उनके लिए उनकी ही पार्टी के लोग है और अब संघ भी इस मामले को लेकर सी एम् शिवराज को बचाने के मूड में नही है ऐसे में माना जा रहा है की यू पी चुनाव की तीसरे चरण की वोटिंग के बाद सी एम् शिवराज की विदाई होना तय है ...वही सूत्रो के मुताबिक़ थावरचंद गेहलोत को भी केंद्रीय नेतृत्व से कुछ संकेत दिए हाय है....
व्यापम का का जिन्न दोबारा बाहर आ गया है और इस दफा सी एम शिवराज के इर्द गिर्द इसकी परछायी पहुंच जाने की खबरे आ रही है ..सी बी आई ने एक अमेरिकी एजेंसी की मदद से 89 और मुन्ना भाईयो को गिरफ्तार किया है...एक सुत्र के मुताबिक इन दिनो सी बी आई द्वारा की जा रही व्यापम की पुरी जांच भोपाल के ईर्द गिर्द घूम रही है और इसमे जो जानकारियाँ सामने आ रही है वो पहली बार वाकई ऐसी है जिससे एम पी की राजनीती निश्चित रुप से प्रभावित हो सकती है ..........
चुनाव उत्तर प्रदेश मे है और वहाँ भी प्रचार करने गये लेकिन एम पी से एक केंद्रीय मंत्री वहां भी व्यापम का जिक्र करते है ...एक बडे हिंदी दैनिक से बातचीत मे केंद्रीय मंत्री थवरचंद गेहलोत ने जिस तरह से व्यापम को लेकर बाते कही वो निश्चित रुप मे सी एम शिवराज को हजम नही होंगी ....
अब उन नेताओ की भी बात कर ले जो एम पी मे इस वक्त शिवराज से नाराज चल रहे है इन्ही मे एक नाम लक्षमीकांत शर्मा का है जिन्हे व्यापम मे जेल की हवा खानी पडी लेकिन जेल से बाहर निकलते ही उनके विद्रोही स्वर जाग उठे ...लक्ष्मीकांत शर्मा ने बनखेडी मे संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है सुत्रो के मुताबिक इस दौरान उन्होने व्यापम को लेकर पुरी स्थिति संघ प्रमुख को बतायी है इसके पहले संघ प्रमुख ने व्यापम को लेकर जानकारी या तो सुरेश सोनी से ली थी या सी एम शिवराज से ..ऐसे मे पहली बार ये संभावना बनी है की संघ प्रमुख को इस मामले मे बार बार आये सी एम हाऊस के नाम को लेकर भी कुछ जानकारियाँ दी गयी हो......
संघ प्रमुख आई एस आई मामले मे भी बी जे पी के लोगो के नाम आने से बेहद नाराज है ..इसके पहले सेवा भारती की तरफ से भी उन्हे शिवराज सरकार को लेकर जो इनपुट्स मिले है वो भी अच्छे नही बताये जा रहे है......
सुत्रो से अपुष्ट खबरो के मुताबिक यू पी चुनाव की वोटिंग के तुरंत बाद मध्य प्रदेश मे भाजपा और कांग्रेस दोनो ही बडे फेरबदल कर सकती है ...कहा ये भी जा रहा है की उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम आने के पहले ही एम् पी में राजनैतिक परिवर्तन तय हज ....क्युंकि मोदी धडे को लगता है की उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद वो कमजोर हो सकता है और ये बडी हकीकत है की इस समय मोदी के बाद पी एम इन वैटिंग के रूप मे शिवराज सिंह चौहान का ही नाम लिया जाता है ऐसे मे कटनी मामला और व्यापम इन बड़े राजनैतिक फेरबदलो का आधार बन सकते है ...
व्यापम का का जिन्न दोबारा बाहर आ गया है और इस दफा सी एम शिवराज के इर्द गिर्द इसकी परछायी पहुंच जाने की खबरे आ रही है ..सी बी आई ने एक अमेरिकी एजेंसी की मदद से 89 और मुन्ना भाईयो को गिरफ्तार किया है...एक सुत्र के मुताबिक इन दिनो सी बी आई द्वारा की जा रही व्यापम की पुरी जांच भोपाल के ईर्द गिर्द घूम रही है और इसमे जो जानकारियाँ सामने आ रही है वो पहली बार वाकई ऐसी है जिससे एम पी की राजनीती निश्चित रुप से प्रभावित हो सकती है ..........
चुनाव उत्तर प्रदेश मे है और वहाँ भी प्रचार करने गये लेकिन एम पी से एक केंद्रीय मंत्री वहां भी व्यापम का जिक्र करते है ...एक बडे हिंदी दैनिक से बातचीत मे केंद्रीय मंत्री थवरचंद गेहलोत ने जिस तरह से व्यापम को लेकर बाते कही वो निश्चित रुप मे सी एम शिवराज को हजम नही होंगी ....
अब उन नेताओ की भी बात कर ले जो एम पी मे इस वक्त शिवराज से नाराज चल रहे है इन्ही मे एक नाम लक्षमीकांत शर्मा का है जिन्हे व्यापम मे जेल की हवा खानी पडी लेकिन जेल से बाहर निकलते ही उनके विद्रोही स्वर जाग उठे ...लक्ष्मीकांत शर्मा ने बनखेडी मे संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है सुत्रो के मुताबिक इस दौरान उन्होने व्यापम को लेकर पुरी स्थिति संघ प्रमुख को बतायी है इसके पहले संघ प्रमुख ने व्यापम को लेकर जानकारी या तो सुरेश सोनी से ली थी या सी एम शिवराज से ..ऐसे मे पहली बार ये संभावना बनी है की संघ प्रमुख को इस मामले मे बार बार आये सी एम हाऊस के नाम को लेकर भी कुछ जानकारियाँ दी गयी हो......
संघ प्रमुख आई एस आई मामले मे भी बी जे पी के लोगो के नाम आने से बेहद नाराज है ..इसके पहले सेवा भारती की तरफ से भी उन्हे शिवराज सरकार को लेकर जो इनपुट्स मिले है वो भी अच्छे नही बताये जा रहे है......
सुत्रो से अपुष्ट खबरो के मुताबिक यू पी चुनाव की वोटिंग के तुरंत बाद मध्य प्रदेश मे भाजपा और कांग्रेस दोनो ही बडे फेरबदल कर सकती है ...कहा ये भी जा रहा है की उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम आने के पहले ही एम् पी में राजनैतिक परिवर्तन तय हज ....क्युंकि मोदी धडे को लगता है की उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद वो कमजोर हो सकता है और ये बडी हकीकत है की इस समय मोदी के बाद पी एम इन वैटिंग के रूप मे शिवराज सिंह चौहान का ही नाम लिया जाता है ऐसे मे कटनी मामला और व्यापम इन बड़े राजनैतिक फेरबदलो का आधार बन सकते है ...

No comments:
Post a Comment