Monday, February 6, 2017

बंगले से सराय की तरफ सरकती भोपाली कांग्रेस !

भोपाल मे कांग्रेस की राजनीती अब एक नये रंग मे रंगती नजर आ रही है पिछले एक दशक से भोपाल की  कांग्रेस पुर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के रंग मे रंगी थी अब ये रंग बदल सकता है सुरेश पचौरी के बंग्ले के ईर्दगिर्द घूमने वाली भोपाल की कांग्रेस की राजनीती अब आरिफ अकील की  सराय की तरफ खिसकती नजर आ रही है ..

चुनाव विधानसभा के हो या नगर निगम के भोपाल मे कांग्रेस के अधिकांश टिकिट पुर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के समर्थको को ही मिलते आये है पिछले विधानसभा चुनाव मे भोपाल लोकसभा क्षेत्र की गोविंदपुरा विधानसभा से  गोविंद गोयल के अलावा अन्य सभी विधानसभाओ से सुरेश पचौरी गुट के नेता ही चुनाव लडे थे..जिनमे सुनील सूद नरेला से ,,मध्य से आरिफ मसूद ..दक्षिण पश्चिम से संजीव सक्सेना और हुजुर से राजेंद मंडलोई का नाम शामिल है ..नगर निगम चुनावो मे भी महपौर पद के लिये इसी गुट के कैलाश मिश्रा के टिकिट मिला था तो 70 पार्षद टिकिट भी इसी गुट को मिले थे लेकिन अब इस एकक्षत्र राज को तोडने के लिये नया गुट तैय्यर हो रहा है ..इसकी पहल भोपाल से एकमात्र कांग्रेस विधायक आरीफ अकील ने की है जिनके साथ इस मुहिम मे गोविंद गोयल भी शामिल है .. असलम शेरखान ,,माणॅक अग्रवाल अजीज कुरेशी ,राजकुमार पटेल,दीपचंद यादव जैसे नेता इस नयी जोड़ी के संपर्क में है और इस गुट के एक नेता की माने तो इनमे से कुछ नेता इस गुट के साथ खडे होने को राजी भी हो गये है ..

No comments: