Wednesday, February 1, 2017

सुबह सुबह भोपाल में सड़क हादसा..स्कूली छात्रा की मौत..लोगो ने किया हंगामा

भोपाल के एम् पी नगर में आज बस ने एक स्कूली  छात्रा  को कुचल दिया जिससे एक बच्ची की मौत हो गयी..परिजनों ने 108 और एम्बुलेंस को फोन लगाए नहीं पहुंची...परिजन जैसे तैसे बच्ची को लेकर नर्मदा हॉस्पिटल पहुंचे वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया ...परिजनों ने इसके बाद नर्मदा हॉस्पिटल के सामने जाम लगा दिया ......

No comments: