नोटबंदी के बाद भले ही पुराने नोटों को बदलने का प्रावधान बहुत कठिन कर दिया गया है बावजू इसके पुराने नोट बड़ी आसानी से बदले जा रहे है वो भी कमीशन पर....भोपाल पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है..इनके पास से 34 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए है ये गिरोह 40 फ़ीसदी कमीशन लेकर इसके बदले नए नोट देता...इस मामले पर अब राजनीति भी गरमा गयी है...माना जा रहा है की ये मामला कई करोड़ का हो सकता है

No comments:
Post a Comment