Thursday, February 2, 2017

भोपाल में अब भी बदले जा रहे थे 40 प्रतिशत कमीशन पर पुराने नोट,6 गिरफ्तार

#Old Currancy  #exchange  #scam
नोटबंदी के बाद भले ही पुराने नोटों को बदलने का प्रावधान बहुत कठिन कर दिया गया है बावजू इसके पुराने नोट बड़ी आसानी से बदले जा रहे है वो भी कमीशन पर....भोपाल पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है..इनके पास से 34 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए है ये गिरोह 40 फ़ीसदी कमीशन लेकर इसके बदले नए नोट देता...इस मामले पर अब राजनीति भी गरमा गयी है...माना जा रहा है की ये मामला कई करोड़ का हो सकता है

No comments: