Monday, January 30, 2017

आज भोपाल में नहीं रहियेगा ऑटो के भरोसे

भोपाल के ऑटो चालकों ने सुबह से ही काम बंद रखा है..ऑटो चालकों ने RTO पर मनमानी का आरोप लगाया है और सभी ऑटोचालक हबीबगंज स्टेशन पर ऑटो खड़े कर आंदोलन पर बैठ गए है .।ऑटोचालकों को कांग्रेस का भी साथमिला है RTO दफ्तर को घेरने निकले ऑटोचालकों के साथ कई कांग्रेस नेता भी शामिल हुए....

No comments: