युवा महिला आई ए एस आफिसर आईरीन सिंथिया को अभी पन्ना ट्रांस्फर हुये सिर्फ चार महीने हुये है लेकिन इन चार महीनो मे उन्होने अपने पुर्व कलेक्टर के ठीक उलट खनन माफियाओ की अक्ल ठिकाने लगा दी है ...एक मंत्री को उन्होने फोन पर ऐसा फटकरा है की अब कोई भी रसुखदार उन्हे फोन लगाने से भी डरता है...पन्ना जिले की नयी महिला कलेक्टर आइरीन सिंथिया के एक्शन से उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे चांदीपाठी, चदौरा, भीना, नहरा, वीरा, सहित केन नदी किनारे संचालित अवैध खनन पर लगाम लगी है। सिर्फ एक हफ्ते मे तीन सौ ट्रकों को जब्त करने के बाद लगभग 30 लाख का खनिज भी प्रशासन ने जब्त किया है।मध्य प्रदेश की सीमा से सटे यूपी के बांदा जिले से लगी सीमा के पास स्थित भीना-चांदीपाठी, चंदौरा, नेहरा घाट के निकट नदी की धारा को रोक कर बनाया गया अस्थाई पुल भी तोड़ दिया गया है। कलेक्टर को एक बुजुर्ग महिला मंत्री और एक नयी महिला मंत्री ने भी फोन लगाये लेकिन अब दोनो कलेक्टर के साथ मे खडी है ......
एक मीटिंग में बनी रणनीति
बांदा जिले के कालिंजर में बॉर्डर मीटिंग के दौरान रेत माफियाओं की सक्रियता का मुद्दा उठा तो डीएम पन्ना ने तुरंत रणनीति तैयार की। इस बैठक में इसमें बांदा (यूपी) के डीएम, पुलिस अधीक्षक एवं पन्ना की कलेक्टर जेपी आइरीन सिंथिया और पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल शामिल हुए थे। बैठक में ही कार्रवाई का फैसला हुआ और उसके बाद तीन टीमें बना कर रविवार शाम से कार्रवाई शुरू कर दी गई।
आईरिन को इसके लिये जमकर राजनैतिक दबाव भी आया था लेकिन आईरिन उन्होने राजनेताओ को ऐसे जवाब दिये की अब उन्हे कोई फोन करने की हिम्मत नही दिखा पाता ....
आईरिन के पहले रहे कलेक्टर ने जमकर की थी मेहरबानी इनके पहले आये कलेक्टर शिवनारायण सिंह चौहान ने जमकर खदाने आवंटित की
पन्ना जिले में शिवनारायण सिंह चौहान का कार्यकाल 4 मार्च 2016 से लेकर 30 अगस्त 2016 तक रहा है। इस अवधि में जिन्हें उपकृत किया है उनमें जिले के चर्चित जनप्रतिनिधि अथवा उनके परिजन, विभिन्न दलों के राजनेता, पत्रकार, ठेकेदार, खनन माफिया समेत कई प्रभावशाली लोग शामिल है। शायद इसीलिए सब कुछ गुपचुप तरीके से निपट गया।
इनकी स्वीकृत हुई थी खदान
उपेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पन्ना को देवरी में,
लुकमान मोहम्मद पन्ना को कैमुरिया,
श्रीकांत दीक्षित कांग्रेस नेता पन्ना को बीजादोह-खिलसारी,
विवेक सिंह नागौद को बछौन,
श्रीकांत दीक्षित कांग्रेस नेता पन्ना को कुटरहिया,
नत्थू सिंह पन्ना को झांझर,
मुन्नालाल जयसवाल पवई को कैमुरिया,
आनंत मसुरहा टिकरिया पवई को चौपरा,
अरविन्द सिंह यादव भाजपा नेता पन्ना को झांझर,
अमित सिंह पन्ना को कैमुरिया,
श्रीकांत दीक्षित कांग्रेस नेता पन्ना को नारदपुर,
विनोद कुमार माली दुरेहा नागौद को जूड़ा,
राजेन्द्र जैन सलेहा को बीजादोह-खिलसारी,
भाजपा नेता मदनमोहन पाण्डेय के पुत्र मयंक पाण्डेय सलेहा को बछौन,
भाजपा नेता के भाई दिनेश कुमार पाठक नचनौरा को घुटेही,
रामस्वरूप चतुर्वेदी छतरपुर को जूड़ा,
जिला पंचायत सदस्य सीमा साह लिलवार को बछौन,
पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के रिश्तेदार सतेन्द्र सिंह पन्ना को दिया,
चतुर कुमारी बराहो को चौपरा,
पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के रिश्तेदार सतेन्द्र सिंह पन्ना को बछौन,
सुषमा जैन सलेहा को बछौन,
संतोष पाण्डेय कटनी को हरदुआ,
कांग्रेस नेता के रिश्तेदार राजकुमार परौहा लमतरा शाहनगर को घौना,
जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई अनुराज सिंह यादव पन्ना को घौना,
सत्येन्द्र सिंह देवराकलां को ताला,
जीतेन्द्र सिंह यादव मोहडि़या पवई को घौना,
राजेन्द्र सिंह इटौरी-मझगवां को घौना,
श्री प्रकाश दुबे दनवारा को पिपरिया ज्योतिष,
बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव पन्ना को घौना,
कांग्रेस नेता रावेन्द्र सिंह कटनी को घौना,
भाजपा नेता के भाई अमोद पाठक सिली गुनौर को सिली,
दिनेश कुमार खरे महेबा-अमानगंज को महेबा,
सरोज तिवारी घटारी पन्ना को पड़ेरी,
दुष्यंत सिंह सुंगरहा-गुनौर को सुंगहरा,
भाजपा नेता के रिश्तेदार सुमन पाठक सिली -गुनौर को सिली,
पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पन्ना की पत्नी इन्द्रा सिंह डहर्रा को पटेलपुरा,
कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित पन्ना को बिलघाड़ी,
अरूण कुमार छाछरिया सतना को तिदुनिहाई,
रश्मि वैद्य बिजावर-छतरपुर को टांई,
कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित पन्ना को सिली,
भाजपा नेता के रिश्तेदार रानी पाठक ग्राम सिली को फरस्वाहा,
रश्मि वैद्य बिजावर-छतरपुर को टांई
एवं कांग्रेस नेता के पुत्र करूणेन्द्र प्रताप सिंह गल्लाकोठी पन्ना की ग्राम भानपुर

No comments:
Post a Comment