Thursday, January 26, 2017

कटनी मामला ‌‌- अब एक विवादित धर्मगुरु का नाम भी जुडा :सूत्र

           
सुत्रो से मिली  जानकारी के मुताबिक कटनी घोटाले मे चल रही जांच को अब एक नयी दिशा मिलने लगी है ..हवाला से लेकर फेमा और फेरा के उल्लंघन के सबुत तो मिल ही रहे है लेकिन जो चौंकाने वाला सच सामने आया है वो है देश के एक बडे विवादित धर्मगुरु का नाम भी इस स्केम से जुडता दिखाई दे रहा है इन धर्मगुरु को मानने वाले एक  विशेष वर्ग के लोग  है जो लगातार चीन से प्रोडक्ट बुलाते  आये  है ..और इन धर्मगुरु मे बडी आस्था रखते है .. महत्वपुर्ण बात ये है की इन धर्मगुरु के बडे आश्रम कटनी ..छिंदवाडा और गोंदिया मे है ....शुरुआती जांच मे सामने आया है  की  सीधे उनके ट्रस्ट से पैसो के ट्रांजिक्शन फर्जी अकाऊंट्स मे हुये है ..हालांकि ये ट्रांजिक्शन गैर कानुनी है या नही अभी ये नही कहा जा सकता ......वही अगर जांच मे आगे उंनके ट्रस्ट का नाम सामने आता है तो ये मामला बडे नामो के घोटालो का बडा मामला हो जायेगा ..क्युंकि ये धर्मगुरु अपने विवादो की वजह से एक दशक से मीडिया की सुर्खियो मे रहे है ......

No comments: