शिवपुरी में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक समर्थक ने अनोखे तरीके से उनका स्वागत किया..समर्थक ने सिंधिया के आगमन पर उनके पुश्तैनी बंगले बॉम्बे कोठी को फूलों से सजाया...और सिंधिया के सामने 56 भोग परोसे...इस दौरान एक पुजारी ने मंत्रों से सिंधिया की लंबी उम्र की कामना भी की..समर्थक का कहना है कि वो सिंधिया को भगवान मानता है...लिहाजा उसने सिंधिया के बंगले को मंदिर की तरह फूलों से सजाया है और उन्हें 56 भोग समर्पित किए....
उन्का ये समर्थक कहता है भी महाराज तो मेरे लिये भगवान है ..उसके भाव तो ऐसे दिख रहे थे जैसे की गोपियो के कृष्ण के लिये ...पर ये कहना मुश्किल है कि सिंधिया इससे कितने प्रसन्न हुये क्योंकि सब जानते है "महाराज तो महाराज है और वो प्रसन्न कम गुस्सा ज्यादा होते है".....
उन्का ये समर्थक कहता है भी महाराज तो मेरे लिये भगवान है ..उसके भाव तो ऐसे दिख रहे थे जैसे की गोपियो के कृष्ण के लिये ...पर ये कहना मुश्किल है कि सिंधिया इससे कितने प्रसन्न हुये क्योंकि सब जानते है "महाराज तो महाराज है और वो प्रसन्न कम गुस्सा ज्यादा होते है".....
No comments:
Post a Comment