Reservation objected by RSS publicity chief Manmohan Vaidya
आरक्षण को लेकर संघ के प्रचार प्रमुख का बड़ा बयान है ये बयान संघ के दलित एजेंडे के बिलकुल विपरीत है...जयपुर लिटरचेरर फेस्टिव में मनमोहन वैद्य ने एक प्रश्न के उत्तर में आरक्षण व्यवस्था पर सवाल उठाए। कास्ट बेस्ड रिजर्वेशन संबंधी प्रश्न पर क्या मुस्लिम को रिजर्वेशन देने से उनका सोशल लेवल बढ़ेगा,पर आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा,आरक्षण का विषय भारत में एससीएसटी के लिए अलग से आया है। उस समाज का पूर्व में शोषण हुआ है। उनको साथ लाने के लिए संविधान में आरंभ से आरक्षण का प्रावधान किया गया है। अंबेडकर ने कहा था कि किसी भी राष्ट्र में आरक्षण की व्यवस्था हमेशा रहे,यह भी ठीक नहीं है। बाकी सबको अवसर अधिक दिए जाए,शिक्षा मिले। इसके आगे आरक्षाण देना अलगाववाद को बढ़ावा देना है।
आरक्षण को लेकर संघ के प्रचार प्रमुख का बड़ा बयान है ये बयान संघ के दलित एजेंडे के बिलकुल विपरीत है...जयपुर लिटरचेरर फेस्टिव में मनमोहन वैद्य ने एक प्रश्न के उत्तर में आरक्षण व्यवस्था पर सवाल उठाए। कास्ट बेस्ड रिजर्वेशन संबंधी प्रश्न पर क्या मुस्लिम को रिजर्वेशन देने से उनका सोशल लेवल बढ़ेगा,पर आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा,आरक्षण का विषय भारत में एससीएसटी के लिए अलग से आया है। उस समाज का पूर्व में शोषण हुआ है। उनको साथ लाने के लिए संविधान में आरंभ से आरक्षण का प्रावधान किया गया है। अंबेडकर ने कहा था कि किसी भी राष्ट्र में आरक्षण की व्यवस्था हमेशा रहे,यह भी ठीक नहीं है। बाकी सबको अवसर अधिक दिए जाए,शिक्षा मिले। इसके आगे आरक्षाण देना अलगाववाद को बढ़ावा देना है।
No comments:
Post a Comment