Sunday, December 11, 2016

सी एम् के साले साहब करेंगे आनंद राय पर मानहानि

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह मसानी ने प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पत्रकारवार्ता कर उनको और उनके परिवार को डॉ आनंद राय के ट्वीट पर की गई पोस्ट और टीवी पर कहे गये शब्दों से मानसिक रूप से क्षति पहुची हैं। जिसके चलते उनके वकील राजेश बिंद्रा से आईपीसी की धारा 499, 500 के तहत नोटिस डॉ राय के हरदा और इंदौर के पते पर भेजा है। राय को अपना जवाब देने के लिए उन्होंने 15 दिन का समय दिया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संजय सिंह उनके मानहानी के दावे पर एक करोड़ या उससे अधिक की राशि मांग सकते है या फिर सजा भी दिला सकते है।
संजय सिंह मसानी कहते है कि शिवराज सिंह चौहान मैरे बहनोई है। वह अपना काम कर रहे है। और मैं अपना।
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा है कि संजय मसानी यह बताये कि वह किस हैसियत से बात कर रहे है कांग्रेस पार्टी भी यह जानना चाहती है कि आखिर संजय मसानी जो कि शिवराज सिंह चैहान के साले बनने से पहले गोदिया में एक छोटी सी दुकान का संचालन करते थे। शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने के बाद अरब पति कैसे बन गये वह ऐसा कौन सा व्यापार करते है ऐसा कौन सा उद्योग चलाते है जिससे कि उन्हें इतनी बड़ी धन राशि प्राप्त हो गई। साला बनने से पहले मुख्यमंत्री के साले होने से पहले गोदिया में एक ंछोटी से दुकान का संचालन करते थे। पहले भी आरोप लगाया था

No comments: