Monday, August 22, 2016


रविवार को मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में जब सी एम् शिवराज सिंह चौहान बाढ़ पीड़ित क्षेत्रो का दौरा करने पहुंचे तो  जब वे पानी में पहुंचे तो उनके जूते एक पुलिसकर्मी उठाये हुए था और वो कुछ सरकारी कर्मचारियों की गोद में थे,तस्वीर को ध्यान से देखे तो साफ़ था की जहां सी एम् साहब गोद में बैठकर पानी पर करने की कोशिश कर रहे थे वहाँ घुटनो घुटनो तक भी पानी नहीं था...
आप खुद इस तस्वीर को देखेंगे तो इसमें सामन्तवादी प्रथा का चेहरा साफ़ झलकता नजर आएगा ...
तस्वीर 1...
इस इलाके की दूसरी तस्वीर भी देख लीजिये जिसमे  सी एम् शिवराज के जूते उठाते उनका सुरक्षा कर्मी नजर आ रहा है|

No comments: