पहलवान नरसिंह यादव के रियो जाने की खबर से सोहागपुर में भी खुशियां
ध्यान गुरु विवेक की भविष्वाणी आखिरकार फिर सही सिद्ध हुई ।
नरसिंह यादव के डोपिंग मामले से भविष्यवाणी भी पड़ गई थी खटाई में ।
"दो दिन पहले भी विवेक ने नरसिंह यादव को बताया कि वह उन्हें रिंग में जाता हुआ देख रहा है"
*********
सोहागपुर । आखिरकार" नाडा" द्वारा पहलवान नरसिंह यादव को "रियो" जाने के लिए क्लीनचिट देने के बाद समूचे देश की तरह सोहागपुर में भी खुशियां मनाई गई ।
क्योंकि सोहागपुर के भविष्य वक्ता ध्यान गुरु विवेक ने 22 मई को ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि नरसिंह यादव को ही रियो जाने का मौका मिलेगा
और अदालत का फैसला भी उनके पक्ष में आएगा तथा बगैर किसी ट्रायल के उनका सिलेक्शन ओलंपिक के लिए होगा
यहां तक तो बात ठीक रही
लेकिन उसके बाद जैसे ही नरसिंह यादव डोपिंग मामले में उलझे सोहागपुर के ध्यान गुरु विवेक की भविष्यवाणी भी खतरे में पड़ गई थी । हांलाकि ध्यान गुरु विवेक का यही कहना रहा की नरसिंह यादव ही ओलंपिक में जाएंगे
जबकि डोपिंग कांड के बाद कल शाम तक नरसिंह यादव की संभावनाएं नगण्य हीं थी
किंतु जैसे ही नाडा का फैसला आया नरसिंह यादव के पक्ष में खुशी का माहौल सारे देश में छा गया
इधर सोहागपुर में भी ध्यान गुरु विवेक की खोज ख़बर होने लगी और पत्रकार भी उन्ही ढूढ़ने लगे
इधर ध्यान गुरु विवेक ने बताया कि डोपिंग कांड के बाद मैं खुद हैरत में पड़ गया था क्योंकि मैंने ध्यान में डोपिंग के बाद भी नरसिंह यादव को ही ओलंपिक रिग में जाते हुए देखा था ।
उल्लेखनीय है कि ध्यान गुरु विवेक ने नरसिंह यादव के न सिर्फ ओलंपिक में जाने की बात कही थी बल्कि यह भी कहा था कि वहां से पदक जीत कर लाएंगे । और बगैर ट्राइल के ही उनका ओलंपिक जाना तय होगा तथा अदालत का फैसला भी उन के पक्ष में आएगा
यह बात 22 मई को फोन पर नरसिह यादव से कहने वाले विवेक ने 5 जून को सोनीपत में भी जाकर कहीं । यही बात उन्होंने योगेश्वर दत्त के लिए भी कही थी
6 जून को फैसला अदालत का विवेक के कहे मुताबिक ही आया
और नरसिंह पहलवान बुलगारिया रवाना हो गए लौट कर आने के बाद डोपिंग कांड सामने आया और नरसिंह यादव की ओलंपिक जाने की संभावना है क्षीण हो गई
किंतु विवेक का अपनी भविष्वाणी पर विश्वास कायम रहा और कल विवेक को भी बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा । विवेक ने बताया कि डोपिंग कांड के बाद वह मैहर जाकर प्रार्थना कर के आया था और उसे विश्वास था कि ईश्वर आखिरकार कहीं से रास्ता निकालेगा क्योंकि मुझे जो दिखा वह मेंने बताया । फिलहाल नरसिंह यादव के रियो जाने का रास्ता साफ हो जाने के बाद सोहागपुर के भविष्यवक्ता ध्यान गुरु विवेक के चेहरे पर भी चमक आ गई है ।
उल्लेखनीय है कि नरसिंह यादव ने विवेक से वादा किया था कि वह ओलंपिक जाने से पहले सोहागपुर आएंगे 2 दिन पहले भी नर्सिंग पहलवान ने फोन पर विवेक से बात की तब विवेक ने उन्हें बताया कि वह उन्हें रिंग में जाता हुआ देख रहा है ।
ध्यान गुरु विवेक की भविष्वाणी आखिरकार फिर सही सिद्ध हुई ।
नरसिंह यादव के डोपिंग मामले से भविष्यवाणी भी पड़ गई थी खटाई में ।
"दो दिन पहले भी विवेक ने नरसिंह यादव को बताया कि वह उन्हें रिंग में जाता हुआ देख रहा है"
*********
सोहागपुर । आखिरकार" नाडा" द्वारा पहलवान नरसिंह यादव को "रियो" जाने के लिए क्लीनचिट देने के बाद समूचे देश की तरह सोहागपुर में भी खुशियां मनाई गई ।
क्योंकि सोहागपुर के भविष्य वक्ता ध्यान गुरु विवेक ने 22 मई को ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि नरसिंह यादव को ही रियो जाने का मौका मिलेगा
और अदालत का फैसला भी उनके पक्ष में आएगा तथा बगैर किसी ट्रायल के उनका सिलेक्शन ओलंपिक के लिए होगा
यहां तक तो बात ठीक रही
लेकिन उसके बाद जैसे ही नरसिंह यादव डोपिंग मामले में उलझे सोहागपुर के ध्यान गुरु विवेक की भविष्यवाणी भी खतरे में पड़ गई थी । हांलाकि ध्यान गुरु विवेक का यही कहना रहा की नरसिंह यादव ही ओलंपिक में जाएंगे
जबकि डोपिंग कांड के बाद कल शाम तक नरसिंह यादव की संभावनाएं नगण्य हीं थी
किंतु जैसे ही नाडा का फैसला आया नरसिंह यादव के पक्ष में खुशी का माहौल सारे देश में छा गया
इधर सोहागपुर में भी ध्यान गुरु विवेक की खोज ख़बर होने लगी और पत्रकार भी उन्ही ढूढ़ने लगे
इधर ध्यान गुरु विवेक ने बताया कि डोपिंग कांड के बाद मैं खुद हैरत में पड़ गया था क्योंकि मैंने ध्यान में डोपिंग के बाद भी नरसिंह यादव को ही ओलंपिक रिग में जाते हुए देखा था ।
उल्लेखनीय है कि ध्यान गुरु विवेक ने नरसिंह यादव के न सिर्फ ओलंपिक में जाने की बात कही थी बल्कि यह भी कहा था कि वहां से पदक जीत कर लाएंगे । और बगैर ट्राइल के ही उनका ओलंपिक जाना तय होगा तथा अदालत का फैसला भी उन के पक्ष में आएगा
यह बात 22 मई को फोन पर नरसिह यादव से कहने वाले विवेक ने 5 जून को सोनीपत में भी जाकर कहीं । यही बात उन्होंने योगेश्वर दत्त के लिए भी कही थी
6 जून को फैसला अदालत का विवेक के कहे मुताबिक ही आया
और नरसिंह पहलवान बुलगारिया रवाना हो गए लौट कर आने के बाद डोपिंग कांड सामने आया और नरसिंह यादव की ओलंपिक जाने की संभावना है क्षीण हो गई
किंतु विवेक का अपनी भविष्वाणी पर विश्वास कायम रहा और कल विवेक को भी बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा । विवेक ने बताया कि डोपिंग कांड के बाद वह मैहर जाकर प्रार्थना कर के आया था और उसे विश्वास था कि ईश्वर आखिरकार कहीं से रास्ता निकालेगा क्योंकि मुझे जो दिखा वह मेंने बताया । फिलहाल नरसिंह यादव के रियो जाने का रास्ता साफ हो जाने के बाद सोहागपुर के भविष्यवक्ता ध्यान गुरु विवेक के चेहरे पर भी चमक आ गई है ।
उल्लेखनीय है कि नरसिंह यादव ने विवेक से वादा किया था कि वह ओलंपिक जाने से पहले सोहागपुर आएंगे 2 दिन पहले भी नर्सिंग पहलवान ने फोन पर विवेक से बात की तब विवेक ने उन्हें बताया कि वह उन्हें रिंग में जाता हुआ देख रहा है ।
No comments:
Post a Comment