एक शख्स जो अमित शाह के नाम।पर ठग गया विधायक को और आवभगत करते रहे आई जी
उज्जैन के माधवनगर थाने में दर्ज मामला बताता है की देश की अफसरशाही और बी जे पी के बड़े नेताओ पर अमित शाह का इतना खौफ है की अब उनके नाम पर आए जी से लेकर विधायक तक ठगी के शिकार हो गए ,विधायक मोहन यादव के मुताबिक़ एक शख्स ने खुद को अमित शाह का भांजा बताया और खुद के साथ लूट का बहाना बनाकर 65000 नगद ले लिए और मोबाइल भी खरीदवा लिया,ये शख्स वी आई पी बनकर महाकाल मंदिर में भी घुमा और आई जी ,एस पी आवभगत करते रहे बाद में विधायक महोदय ने इनके लिए हवाई टिकिट का इंतजाम भी करवाया लेकिन दो दिन बाद पता चला खुद को अमित शाह का भांजा बताने वाला ये शख्स दरअसल एक ठग था .....
121 मोहन यादव बी जे पी विधायक
121 मोहन यादव बी जे पी विधायक
No comments:
Post a Comment