Saturday, May 7, 2016

मासूम के अपहरण की लाइव स्टोरी

मां की गोद में वापस लौटा अपहृत मोहित
विदेश जाने के लिये किया था अपहरण
भोपाल। सोमवार को राजधानी के समीप बर्रई गांव से अपहृत हुएे मोहित को भोपाल पुलिस ने 36 घंटे के सर्च आपरेशन के बाद अपरहणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया।
गुरुवार सुबह मोहित अपने परिवार के पास पहुंच गया।
मोहित को दुलारती मां कोमल मीणा ज्ञात हो कि सोमवार 2 मई को बर्रई गांव के धनाडय अवधनारायण मीणा के पोते मोहित का अपहरण घर के पास से हो गया था। मोहित ने बताया कि जब वो दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था तो एक अनजान व्यक्ति ने उसे यह कहकर अपनी स्पलेंडर मोटरसाईकिल पर बिठा लिया कि अपना खेत दिखा दो। इसके बाद बायपास पहुंचने पर एक व्यकित और बैठ गया। वे मोहित को नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित कुरावर ले गए। वहां एक किराए के मकान में उसे बंधक बनाकर रखा। मोहित ने बताया कि वे उसे खाने में सिर्फ समोसे देते थे लेकिन अपहरणकर्ताओं ने उसके साथ कोई मारपीट नहीं की।
घटना की जानकारी देते हुए आईजी योगेश चौधरी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की संख्या चार है और चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस अपहरण कांड का मास्टर माईंड अरुण मीणा जो उसी गांव में रहता है और उसके तीन साथियों मलखान, राहुल तथा राजा ने इस अपहरण की प्लानिंग दिसंबर में ही कर ली थी। उन्होंने गांव के अंदर और अन्य रास्तों पर रेकी करके यह सुनिश्चित कर लिया था कि कहीं सीसीटीवी कैमरे न हों। अपराधियों ने अपने मोबाईल की सिम भी अवैध तरीके से ली थी। घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल चोरी की थी जिसकी नंबर प्लेट बदल दी थी। उन्होंने बताया कि फिरौती के रुप में अपहरणकर्ताओं ने परिवार के किसी सदस्य को एसएमएस करके एक करोढ़ रुपये की मांग की थी। मास्टरमाईंड अरुण बीएसएस कालेज में बीए मेनेजमेंट का प्रथम वर्ष का छात्र है। वो आगे पड़ाई करने विदेश जाना चाहता था इसीलिये उसने अपहरण के लिये मोहित को चुना। मोहित का परिवार इस क्षेत्र का संपन्न परिवारों में है। कुछ साल पहले परिवार ने शादी में किराये का हेलिकाप्टर भी लाया था। सभी अपहरणकर्ताओं की उम्र 19 से 20 साल है। अरुण के अलावा राजा भी इसी गांव का है। जो बेरोजगार है। अन्य दो आरोपी मलखान और राहुल अन्य गांव के हैं। वे एक माल में काम करते हैं।
मोहित को वापस पाकर उसकी मां कोमल और पिता मनोहर की आंख से आंसू नही रुक रहे थे।
मां कोमल ने बताया कि उन्होंने हरसिद्धी माता से बेटे की सकुशल वापसी की मन्नत मांगी थी।
आईजी श्री चौधरी ने घोषणा करी कि इस आपरेशन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को इनाम दिया जाएगा।

No comments: