Friday, January 8, 2016

मुंबई आने-जाने वाली ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

भोपाल. मध्य रेलवे के भायखला-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई स्टेशनों के बीच स्थित हैन्कॉक रेल ब्रिज को तोड़ने का काम होगा। इससे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-कल्याण रेलवे सेक्शन पर 10 जनवरी की रात 12.20 से अगले दिन शाम 6.20 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा। इससे रेल ट्रैफिक बाधित होगा। विभिन्न ट्रेनों को कैंसिल, री-शेड्यूल किया जाएगा।

निरस्त ट्रेनें 
9 जनवरी को ट्रेन नंबर 02597 गोरखपुर-मुंबई सीएसटी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन गोरखपुर से निरस्त रहेगी।
10 जनवरी को ट्रेन नंबर 02598 मुंबई सीएसटी-गोरखपुर एक्सप्रेस को उसके प्रारंभिक स्टेशन मुंबई सीएसटी से कैंसिल रखा जाएगा।

इनका री-शेड्यूल 
10 जनवरी को मुंबई सीएसटी से शाम 7.40 बजे चलने वाली 12137 पंजाबमेल 11 जनवरी को सुबह 4.15 बजे चलेगी।
10 जनवरी को मुंबई सीएसटी से रात 11.30 बजे चलने वाली 11057 मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस 11 जनवरी को सुबह 11.05 बजे चलाई जाएगी।
9 जनवरी को शुरू होने वाली 12533 पुष्पक एक्सप्रेस को नासिक रोड स्टेशन पर समाप्त किया जाएगा।

साथ ही 10 जनवरी को शुरू होने वाली 12535 पुष्पक एक्सप्रेस को नासिक रोड स्टेशन से ही लखनऊ के लिए रवाना किया जाएगा।

No comments: