मप्र में इन दिनों आये दिन व्हाट्स एप्प के ज़रिये कोई न कोई अधिकारी एक्सपोज़ हो रहा है. एक कलेक्टर के धमकाने और एक IFS का रिश्वत मांगे जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और IAS के नाम पर रिश्वत मांगे जाने का ऑडियो वायरल हो गया है। वायरल हुए ऑडियो में एक अधिकारी प्रमुख सचिव के नाम पर रिश्वत मांग रहा है.
यह है मामला...
रीवा के कार्यपालन यंत्री रमाकांत तिवारी पर उन्हीं के एसडीओ अनिल कुमार मिश्रा ने रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं। मिश्रा ने इसकी शिकायत रीवा में लोकायुक्त एसपी से की है। साथ ही एक ऑडियो भी दिया है। शिकायत में लिखा गया है कि रमाकांत तिवारी इसी साल रीवा में कार्यपालन यंत्री के पद पदस्थ हुए हैं। वे PWD के प्रमुख सचिव प्रमोद अग्रवाल के नाम से रिश्वत मांगते हैं। रिश्वत नहीं देने पर वे प्रमुख सचिव के जरिये प्रताड़ित कराते हैं।
पीएस का तर्क
विभाग के प्रमुख सचिव प्रमोद अग्रवाल का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment