Monday, December 14, 2015

पुलिस के आने से पहले यूपी के एक होटल में 'समर' को छोड़कर भागा किडनैपर

छोला थाना इलाके से किडनैप 4 साल का समर पुलिस को यूपी के बस्ती जिले से मिल गया है। एडिशनल एसपी अजय पांडे के अनुसार आरोपी ने एक करोड़ की फिरौती के लिए समर को अगवा किया था।

आरोपी महेश की मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम लगातार उसे ट्रैस कर रही थी। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने देर रात फैजाबाद में रहने वाली महेश की पत्नी ऊषा की मौसी के घर दबिश दी थी। पुलिस की हर हलचल पर आरोपी भी नजर रखे हुए था। पुलिस की लगातार कार्रवाई और छापेमारी से घबराकर महेश बस्ती जिले के अरविंद पैलेस होटल में बच्चे को छोड़कर फरार हो गया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर होटल पहुंची पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है।
एडिशनल एसपी अजय पांडे ने बताया कि हमें आरोपी के सीसीटीवी फुटेज बरामद हुए थे। वारदात के बाद आरोपी और उसकी पत्नी समर को लेकर पठानकोट एक्सप्रेस से भोपाल से रवाना होते हुए देखा गया था।

No comments: