Tuesday, December 18, 2018

गोविंद सिंह को सहकारिता,बाला को गृह और जीतू को जनसम्पर्क !

सी एम कमलनाथ लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के पहले वचन पत्र की कई बड़ी घोषणाओं को पूरी करने की तैयारी में है...आलम ये है कि पहले ही दिन तीन बड़ी घोषणाओं को पूरा करने के बाद सी एम  ने तीन बड़ी बैठकें की है जिसमे उन्होंने साफ कह दिया है कि अब फंडिंग की चिंता न कर सिर्फ क्रियांवयन पर ध्यान दिया जाए..कई सीनियर अफसर से उन्होंने अलग से भेंट भी की है ...आज बड़े स्तर की प्रशासनिक सर्जरी के बाद देर रात मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बैठक रखी गयी है यानी अगले दो दिनों में लगभग 35 चेहरों के साथ उनके विभाग भी तय कर लिए जाएंगे...माना जा रहा है सी एम कमलनाथ अपने करीबी बाला बच्चन सज्जन सिंह वर्मा,जीतू पटवारी ,सुखदेव पांसे,दीपक सक्सेना को बड़े विभाग देंगे ...वही सीनियर एम एल ए गोविंद सिंह,के पी सिंह,आरिफ अकील को भी कैबिनेट में बड़े विभाग मिलना तय है वही निगम मंडलो की संख्या भी कम की जा रही है
इन चेहरों को मिल सकते हैं ये विभाग
कमलनाथ-सी एम, ,नगरीय प्रशासन,सामान्य प्रशासन
गोविंद सिंह-सहकारिता 
दीपक सक्सेना-लोक निर्माण
बाला बच्चन-गृह
सज्जन सिंह वर्मा-शिक्षा
जीतू पटवारी-जनसंपर्क 
विजयलक्ष्मी साधो-महिला एवम बाल विकास
गोविंद राजपूत-उच्च शिक्षा
तुलसी सिलावट-लोक निर्माण
आरिफ अकील-अल्प संख्यक कल्याण
सुखदेव पांसे-पंचायत एवम ग्रामीण विकास
लक्ष्मण सिंह या के पी सिंह में से कोई एक विधानसभा अध्यक्ष या राजस्व मंत्री



No comments: