सी एम कमलनाथ मंत्रियों की सूची लेकर आज दिल्ली पहुंच गए हैं ,सूची पर एंटनी से चर्चा के बाद राहुल की सहमति ली जाएगी..राहुल गांधी से सहमति के बाद आज शाम तक मंत्री बनने वाले विधायको को आमंत्रण भेजा जा सकता है शपथ ग्रहण 22 को हो सकता है,जिनमे ये नाम शामिल हो सकते हैं हालांकि खबरों के मुताबिक सी एम कमलनाथ कुछ नामो पर सहमत नही है जिनको लेकर दिल्ली में एंटनी सिंधिया से चर्चा कर सकते हैं.. कमलनाथ सिर्फ काम करने वालो को तवज्जो देना चाहते हैं सिंधिया नामों की बजाय विभागों पर भी चर्चा की बात कर रहे हैं लेकिन कमलनाथ चाहते हैं कि विभागों के बंटवारे का अधिकार क्षेत्र उन्ही के पास रहे यही कारण है कि सूची विभागवार बनाई गई है वही गृह विभाग को लेकर पेंच फंसा हुआ है लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक अब नया घटनाक्रम सामने आया है और बेहद चौंकाने वाले नाम को गृह मंत्रालय दिया जा सकता है..
सी एम-वित्त ,सामान्य प्रशासन,जनसम्पर्क,उद्योग
सी एम-वित्त ,सामान्य प्रशासन,जनसम्पर्क,उद्योग
गोविंद सिंह-सहकारिता
दीपक सक्सेना-वन
बाला बच्चन-स्वास्थ्य
सज्जन सिंह वर्मा-नगरीय प्रशासन
जीतू पटवारी-जल संसाधन
पी सी शर्मा-स्कूल शिक्षा
पी सी शर्मा-स्कूल शिक्षा
विजयलक्ष्मी साधो-महिला एवम बाल विकास
गोविंद राजपूत-खेल
तुलसी सिलावट-लोक निर्माण
आरिफ अकील-अल्प संख्यक कल्याण,गैस राहत
एन पी प्रजापति-नर्मदा घाटी विकास
एन पी प्रजापति-नर्मदा घाटी विकास
सुखदेव पांसे-उच्च शिक्षा एवम तकनीकी शिक्षा
बृजेन्द्र सिंह-पंचायत एवम ग्रामीण विकास
बृजेन्द्र सिंह-पंचायत एवम ग्रामीण विकास
के पी सिंह-राजस्व
बिसाहू लाल सिंह -आदिम जाति कल्याण
जयवर्धन सिंह, तरुण भनोट,इमरती देवी,प्रदीप जायसवाल,उमंग श्रृंगार,कमलेश्वर पटेल,सुरेंद्र सिंह,सचिन यादव होंगे राज्य मंत्री
बिसाहू लाल सिंह -आदिम जाति कल्याण
जयवर्धन सिंह, तरुण भनोट,इमरती देवी,प्रदीप जायसवाल,उमंग श्रृंगार,कमलेश्वर पटेल,सुरेंद्र सिंह,सचिन यादव होंगे राज्य मंत्री
No comments:
Post a Comment