Friday, December 14, 2018

किंगमेकर कमलनाथ अब किंग और किंगडम का पहला परिदृश्य

#kamalnath #cm #mp
कमलनाथ प्रदेश के नए सी एम बने गए हैं नाथ के सी एम बनने के साथ ही एम पी में राजनीति की दशा दिशा पूरी तरह बदलने वाली है उसका बढ़ा कारण है कमलनाथ का स्ट्रांग इंटेलीजेंस और दिग्विजय सिंह से उनकी ट्यूनिंग...पूरे चुनाव के दौरान एक बहुत बड़ा तबका था जो बिल्कुल चुपचाप कमलनाथ के लिए मेहनत कर रहा था...ये वो नेता थे जो नाथ के अतिविश्वनीय थे अब वो अचानक बढ़ी भूमिका में पर्दे के पीछे से सामने आ सकते हैं, इसके अलावा दिग्गविजय सिंह अब बेहद अलग भूमिका में होंगे...दिग्गविजय सरकार के पूरी तरह गठन के बाद बेहद आक्रामक तेवरों में दिखाई दे सकते हैं... दिग्गी राजा का पहला ध्यान प्रदेश की प्रशासनिक जमावट पर होगा..ये तय माना जा रहा है कि एक बहुत बड़ी सीनियर आई ए एस की लॉबी है जो लगातार दिग्गविजय के संपर्क में रही है और शिवराज के शासनकाल में उपेक्षित रही है 2019 में वो एक बार फिर सक्रिय दिखेंगे...कमलनाथ ने सी एम घोषित होते ही वचन पत्र पूरा करने की बात कही है ऐसे में नाथ और उनकी टीम कुछ  बड़ी घोषणाएं दिसम्बर में ही पूरी कर सकती है...लेकिन कमलनाथ को कुछ बात को लेकर बहुत संभलना भी होगा क्योंकि बी जे पी के राज में कार्यकर्ताओं ने खासकर भाजयुमो और ए बी वी पी ने कभी सड़को पर उधम नही मचाये लेकिन युवा कांग्रेस और nsui इस मामले में कितने संयमित दिखेंगे ...इससे बड़े इम्प्रेसन और मैसेज जनता में जाएंगे...कर्ज में डूबे प्रदेश को उबारना और सिंधिया का रुख भी उनके लिए चुनौतियां खड़ी कर सकता है...हालांकि आर्थिक उलझनों से तो नाथ निबट सकते हैं लेकिन आंतरिक  उलझनें उन्हें परेशान कर सकती हैं ऐसे में जिन कमलनाथ के बारे में अब तक ये कहा जाता रहा है वो किंग मेकर रहे हैं अब देखना होगा कि  वो कमलनाथ बतौर किंग अब स्टेटमेकर कितना बन पाएंगे क्योंकि आंकड़ो की उलझन और  मजबूत विपक्ष उनके सामने हमेशा एक चुनौती के रूप में खड़ा होगा....नए मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता उम्मीदों का नया चेहरा समझ रही है और उम्मीद यही है कि अब छिंदवाड़ा मॉडल पूरे प्रदेश में नजर आएगा..अनुराग आनंद मालवीय

No comments: