Thursday, December 27, 2018

मंत्रियो के विभाग और जिले तय ,शाम 5 बजे घोषणा :सज्जन सिंह वर्मा

एम पी में मंत्रियो के विभाग और प्रभार के जिले तय हो गए है सीनियर मिनिस्टर सज्जन सिंह वर्मा ने एम पी टाइम्स से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया है कि शाम 4 बजे तक विभागों की सूची जारी कर दी जाएगी और मंत्रीगण आज शाम तक प्रभार संभाल सकते हैं

No comments: