Sunday, July 2, 2017

वृक्षारोपण के फर्जीवाड़े पर बड़ा खुलासा ,जान लिजिए सच

सी एम् शिवराज के किसान आन्दोलन ने उनकी नर्मदा यात्रा को फ्लॉप कर दिया है अब करोडो रूपये के विज्ञापन देकर आज वृक्षारोपण  किया जा रहा  है लेकिन इसे राष्ट्रीय वृक्षारोपण पुरूस्कार  प्राप्त वन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी ने पूरा फर्जीवाड़ा करार दिया है रवीन्द्र कुशवाह जिन्होंने पूर्व में वृक्षारोपण में कई कीर्तिमान बनाये है उन्होंने आज के वृक्षारोपण पर बड़ा खुलासा किया है उन्होंने कहा है 6करोड़ पौधों का लक्ष्य 2 जुलाई को रखा गया है जबकि मध्य प्रदेश में कुल 11 अनुसन्धान केंद्र है प्रदेश की सभी  नर्सरियों में कुल पौधे मिलाकर भी टारगेट पूरा नहीं कर पाएंगे ...कुशवाह के मुताबिक़ अभी भी एम् पी में  वृक्षारोपण की सफलता का प्रतिशत सिर्फ 20 प्रतिशत है ऐसे में बड़ी मात्रा में इसकी सफलता का प्रतिशत सिर्फ दस प्रतिशत रह जाएगा यानी साफ़ है की योजना सिर्फ करोडो रुपयो की बर्बादी की योजना रह जायेगी,...

No comments: