Tuesday, June 6, 2017

किसान आंदोलन : कहाँ चूके शिवराज !

मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के चलते मन्दसौर में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी है जिसमे 3 किसानो को मौत हो गयी है और इस आंदोलन के पुरे प्रदेश में फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता ...कल किसान मजदूर संघ ने प्रदेश बंद का आव्हान किया है शिवराज सरकार इस पुरे आंदोलन को नियंत्रित करने में अब तक पूरी तरह असफल रही है और इसका बड़ा कारण है सरकार द्वारा शुरू में आंदोलन को गंभीरता से नहीं लेना ...और बाद में किसान संघ पर निर्भर होना ...सरकार से ये भी गलती हो गयी की आनन् फानन में सी एम् का सम्मान समारोह रख लिया गया दूसरी तरफ सी एम् शिवराज और  कृषि मंत्री के बयानों ने किसानो को और भड़का दिया ...सी एम् अपने चारो ब्यूरोक्रेट्स पर भरोसा करते रहे और अब स्थितियां नियंत्रण से बाहर है

No comments: