Wednesday, June 7, 2017

इन वीडियो को आंदोलनकारियों तक जरूर पहुंचना चाहिए

एम् पी में किसानो का आंदोलन हिंसक हो गया है और सरकार की गलतियो का खामियाजा अब जनता को भुगतना पड़ रहा है भोपाल इंदौर हाईवे पर बड़ी संख्या में वाहनों में आग लगाई गयी है देवास में थाना फूंक दिया गया है इस वीडियो में सुनाई दे रही चीख पुकार आंदोलनकारियों का तक जरूर पहुँचना चाहिए ताकि वो समझ सके की उनके गुस्से का खामियाजा निर्दोष आम आदमी भुगत रहा है

No comments: