Saturday, June 10, 2017

सी एम् शिवराज का उपवास शुरू,कांग्रेस ने बताया परिहास

सी एम् शिवराज सिंह चौहान आज से किसान आंदोलन के चलते उपवास पर बैठ गए है उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद है मंच पर सी एम् के साथ उनके कैबिनेट के सभी साथी और प्रभात झा भी मौजूद रहे वही सी एम् शिवराज के इस उपवास को किसान नेताओ के ड्रामा करार दिया है वही कांग्रेस ने इसे संविधान का मखौल बताया है ..इसी दौरान सी एम् ने मंत्रियो के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे कुछ किसानो से चर्चा की..

No comments: