Friday, May 12, 2017

कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस के नये अध्यक्ष ! MPTIMES की खबर पर मोहर...

कमलनाथ का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय हो गया है 17 मई को इसकी घोषणा होगी ..कमलनाथ अभी विदेश मे है और भारत पहुंचने के एक दिन बाद  AICC  से उनके नाम का औपचारिक एलान कर दिया जायेगा ..कमलनाथ के नाम पर प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गजो ने सहमति जतायी है और ये कांग्रेस के इतिहास मे पहली बार हुआ है एम पी टाईम्स  ने पहले ही ये खबर बता दी थी की   दो कांग्रेस दिग्गजो को बडी जिम्मेदारी मिलना तय है सोनिया गांधी ने कमलनाथ के नाम पर पहले ही सहमति जता दी थी अब राहुल गांधी ने भी सिंधिया समेत तमाम नेताओ को कमलनाथ के साथ चलने के लिये कहा है ,,,,ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा मे परफार्मेंस के लिहाज से उन्हे संसदीय दल की जिम्मेदारी दी जाना तय माना जा रहा है  ....खबर ये भी है की मोहनप्रकाश की भी छुट्टी होनी है उनकी जगह मुकुल वासनिक को प्रदेश प्रभारी बनाया जायेगा साथ मे राजा बरार को प्रभारी राष्ट्रीय सचिव बनाया जायेगा ..दिग्ग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश मे ज्यादा समय बिताने के लिये कहा गया है और माना जा रहा है की इस बार कमलनाथ के साथ दिग्ग्विजय और पचौरी यानि तीनो सीनीयर लीडर एम पी की जिम्मेदारी निभायेंगे लेकिन विधानसभा चुनाव के लिये सिंधिया और कमलनाथ ही प्रमुख चेहरे होंगे ..वही अरुण यादव को  AICC  मे जनरल सेक्रेटरी बनाकर बिहार जैसे बडे राज्य की जिम्मेदारी दिये जाने की संभावना है क्योंकि राहुल अरुण यादव के पर्फार्मेंस से ज्यादा असंतुष्ट नहीं है ....असल मे कमलनाथ के लिये सोनिया गांधी ने हामी भरी है साथ मे सुरेश पचौरी ,दिग्ग्विजय सिंह भी नाथ के साथ खडे हुये है और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी मिलकर ही कमलनाथ को प्रदेश की कमान सौंपने की मांग की थी यानि कमलनाथ की अगुवाई मे प्रदेश मे कांग्रेस मे एका देखा जा सकता है ...

No comments: