Wednesday, May 24, 2017

इंदिरा और नेहरू की तरह मोदी की इमेज बनाये :शिवराज !

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पार्टी के प्रवक्ताओ को सलाह दी है की वो नरेंद्र मोदी की इमेज इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू की तरह बनाये ...शिवराज ने कहा लोग मानते है की देश का विकास इंदिरा और नेहरू के कारण हुआ है हमें मोदी की इमेज भी विकास पुरुष की बनानी है शिवराज ने बी जे पी दफ्तर में जब ये बात कही तो बी जे पी प्रवक्ता कानाफूसी करते नजर आये....

No comments: