प्रदेश के दो कांग्रेस दिग्गजो को बडी जिम्मेदारी मिलना तय है ,,,,ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा मे परफार्मेंस के लिहाज से उन्हे संसदीय दल की जिम्मेदारी दी जाना तय माना जा रहा है वही कमलनाथ को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाना भी तय किया जा चुका है ....खबर ये भी है की मोहनप्रकाश की भी छुट्टी होनी है उनकी जगह मुकुल वासनिक को प्रदेश प्रभारी बनाया जायेगा साथ मे राजा बरार को प्रभारी राष्ट्रीय सचिव बनाया जायेगा ..दिग्ग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश मे ज्यादा समय बिताने के लिये कहा गया है और माना जा रहा है की इस बार कमलनाथ के साथ दिग्ग्विजय और पचौरी यानि तीनो सीनीयर लीडर एम पी की जिम्मेदारी निभायेंगे लेकिन विधानसभा चुनाव के लिये सिंधिया और कमलनाथ ही प्रमुख चेहरे होंगे ..वही अरुण यादव को AICC मे जनरल सेक्रेटरी बनाकर बिहार जैसे बडे राज्य की जिम्मेदारी दिये जाने की संभावना है क्योंकि राहुल अरुण यादव के पर्फार्मेंस से ज्यादा असंतुष्ट नहीं है ....असल मे कमलनाथ के लिये सोनिया गांधी ने हामी भरी है साथ मे सुरेश पचौरी ,दिग्ग्विजय सिंह भी नाथ के साथ खडे हुये है और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंघ ने भी मिलकर ही कमलनाथ को प्रदेश की कमान सौंपने की मांग की थी यानि कमलनाथ की अगुवाई मे प्रदेश मे कांग्रेस मे एका देखा जा सकता है ...

No comments:
Post a Comment