Wednesday, April 19, 2017

मध्य प्रदेश के स्कूलो में गुजरात फीस मॉडल लागू करने की तैयारी -विजय शाह

स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियो को आदेश दिए है की स्कूलो में फीस के गुजरात और चेन्नई का नया मोडल बुलवाया जाए और उसे कैसे लागु किया जाए इस पर कार्य शुरू हो...विजय शाह ने पेरेंट्स के साथ संवाद के दौरान अधिकारियो को आदेश दिए है की CBSE स्कूल्स पर बेहतर नियंत्रण के लिए नए नियम लागू किये जाए...मंत्री विजय शाह ने एक और बड़ा आदेश दिया है की अब 5 साल के पहले सिलेबस नहीं बदला जाए...मंत्री शाह ने अधिकारियो को साफ़ किया है की अगर CBSE स्कूल मनमानी करना नहीं छोड़ेंगे तो उन्हें NOC जारी नहीं की जायेगी..स्कूल शिक्षा मंत्री ने साथ में पेरेंट्स टीचर मीटिंग में स्कूल मालिक और प्रिंसिपल की उपस्थित अनिवार्य करने के भी निर्देश दिए है

No comments: