Friday, April 28, 2017

BJP प्रदेश अध्यक्ष के परिजनों के साथ हरदा में क्या हुआ!

हरदा से ये खबर आ रही है कि आज रात 10,30 बजे खेड़ीपुरा नाके के पास एक चलती लग्जरी गाड़ी  Mpo9 cv 0101 के रूफ़ ( कार की छत) से युवक के बाहर निकलने पर सिविल चौकी प्रभारी से समझाइश पर विवाद हो गया।  युवको का आरोप था कि उनके साथ मारपीट की गयी है। युवको ने हरदा थाने आकर भी कहा कि उनके साथ पुलिस और कोई युवक ने  मारपीट की । लेकिन फिलहाल कोई मामला दर्ज नही हुआ है। सूत्रों के अनुसार  ये लोग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के करीबी रिश्तेदार है  एक वेबसाइट के अनुसार उनके पुत्र व भतीजे के होने की भी बात सामने आ रही है। मामला होने के बाद भोपाल से हरदा फोन घनघनाने लगे और  भाजपा नेता हरदा थाने आ गए और मामले को चंद मिनटों में ही समझाइश देकर युवको को हरदा थाने से रवाना कर दिया । थाने में हुई चर्चा में हर्षवर्द्धन ,आशु , सुजीत, संकेत के नाम सामने आए है।

No comments: