भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भोपाल पहुंचे है वो दो दिन भोपाल में ही रहेंगे...कैलाश विजयवर्गीय ने स्टेट हेंगर पर मीडिया से चर्चा में कहा की राम मंदिर मामले में पार्टी जल्दबाजी नहीं करेगी..लेकिन हम मंदिर बनाना चाहते है..कमलनाथ मामले में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है की कमलनाथ ही क्या कई बड़े नेता बी जे पी के दरवाजे पर खड़े है पर हम सोच समझकर फैसला लेंगे.. कैलाश पूरा एक दिन विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेंगे ...उमा भारती के बाद कैलाश के भोपाल पहुँचने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है ..दूसरी तरफ कोयंबटूर में सी एम् शिवराज के भविष्य पर भी मंथन हो सकता है की आगे उनकी क्या भूमिका होगी...ऐसे में कैलाश की दो दिवसीय यात्रा के कई मायने निकाले जा रहे है कैलाश के भोपाल पहुँचने पर ध्रुवनारायण सिंह और जितेंद्र डागा ने उनका स्वागत स्टेट हेंगर पर किया ..कहा जा रहा है की कुछ कांग्रेस नेता भी स्टेट हेंगर पहुंचे थे लेकिन मीडियाकर्मियों को देखकर लौट गए

No comments:
Post a Comment